Posts

महापौर सफिरा साहू ने नहीं सुनी, पार्षद धनसिंह की बातदो दिवस के धरने के बाद वार्ड विकास के लिए साइकल से निकले धनसिंह रायपुर6 महीने में दूसरी बार जनहित के मुद्दे लेकर साइकिल से निकले रायपुर

Image
जगदलपुर। वार्ड विकास और जनहित के विषय को लेकर लगातार महापौर का ध्यान पत्र के माध्यम से सदन के अंदर और धरना प्रदर्शन के माध्यम से मीडिया के सहयोग से अपनी बात रखते लगातार लोकतांत्रिक तरीके से अपने वार्ड और भाजपा पार्षदों के वार्ड के साथ हो रहे भेदभाव का ध्यान महापौर की ओर लाने के बाद भी, महापौर के द्वारा जनहित के विषय पर किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया ! दो दिवस के धरने के बाद आखिर आज 11:00 बजे भाजपा कार्यालय से धनसिंह नायक कर्मचारियों की माँग के समर्थन में ,जनहित के मुद्दे, वीड हार्वेस्टिंग खरीदी में भ्रष्टाचार की जांच ,डस्टबिन खरीदी घोटाला की जांच और वार्ड विकास को लेकर राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री निवास के समक्ष धरना देने हेतु निकल पड़े।      भाजपा कार्यालय से माई दंतेश्वरी मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर यात्रा को प्रारंभ किया ! धनसिंह नायक पार्षद जो एक संघर्षशील हैं यही पीड़ा सभी भाजपा पार्षदों के वार्डो की है विकास कार्य में भाजपा पार्षदों के साथ लगातार हो रहे भेदभाव को उजागर करता है इस भूपेश की सरकार में एक वार्ड के छोटे से पार्षद को अपने व

संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं क्रेडा चेयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम के प्रयासों से बदलेगी मारेंगा बाईपास की सूरत

Image
मारेंगा बाईपास सड़क के मरम्मत एवं चौड़ीकरण के लिए जारी हुए 42 करोड़ रुपए जगदलपुर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू की संवेदनशीलता से जल्द बदलेगी मारेंगा बाईपास सड़क की स्थिति। निर्माण काल से ही विवादों एवं भ्रष्टाचार के केंद्र में रहा था यह सड़क विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम के प्रयासों से मारेंगा से आड़ावाल को जोड़ने वाली बाईपास सड़क की सूरत अब जल्द बदलने वाली है नेता दृय के प्रयासों से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी की संवेदनशीलता के कारण लोक निर्माण विभाग ने इस महत्वपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण एवं मरम्मत के लिए 42 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है जिसके निर्माण का कार्य जल्द से जल्द आरंभ हो जाएगा विदित हो की पूर्ववती भाजपा सरकार के समय बने इस बाईपास सड़क निर्माण के घटिया निर्माण कार्य पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं तथ

आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा आरएसएस की तुलना नक्सलियों से की थी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर किए गए अनर्गल बयानबाजी पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर द्वारा 23 फरवरी 2019 को आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया था

Image
जगदलपुर।  आज जमानतदार के रूप में भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता थे साथ में हमारे वकील नवीन ठाकुर एवं सपन देवांगन थे। जिला कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री सीमा कवर ने अपराध क्रमांक 2531/ 2021 संग्राम सिंह राणा एवं अन्य अभियुक्त को 5000/5000 प्रति व्यक्ति के अनुसार कुल 35000 में सातों को जमानत दी गई। मुख्य अभियुक्त के रूप में संग्राम सिंह राणा,रजनीश पानीग्राही, नरसिंह राव,प्रकाश झा,प्रकाश रावल,सुरेश कश्यप,बंटू पांडेय थे। कोर्ट परिषर में भाजपा के किरण देव,रामाश्रय सिंह,सुरेश गुप्ता,मनोहर दत्त तिवारी,अविनाश श्रीवास्तव,गणेश काले,रोशन झा,नवीन ठाकुर,एल ईश्वर राव,सपन देवांगन,संतोष त्रिपाठी, रूपेश जैन,राजपाल कसेर,प्रेम यादव,मुरली सेठिया,गीता नाग,मनोज पटेल,लक्ष्मण झा,प्रीतेश राव,अनिमेष चौहान उपस्थित थे।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उधोग मंत्री कवासी लखमा जी के बड़े भाई स्वर्गीय हिडमा कवासी जी के शोक सभा में शामिल हो श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
सुकमा। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आज सुकमा जिले के नागारास गांव में उधोग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी के बड़े भ्राता स्वर्गीय हिडमा कवासी जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हो श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की स्व. हिडमा कवासी जी का जीवन हम सब के लिए प्रेरणास्रोत है उन्होंने अपना पूरा जीवन जिस सादगीपूर्ण तरीके से जिया उससे हम सभी को सीख लेनी चाहिए उनका पूरा जीवन संस्कृति एवं परंपरा को निभाते हुए बीता। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा एवं सुकमा नगर परिषद के अध्यक्ष राजू साहू उपस्थित रहे।

आज टोनी सिंह 10 साल का हो गया,,जन्मदिन की हार्दिक बधाई राजा बेटा टोनी,,happy birthday to the best good boy in the world,,,,20 नवम्बर 2021

Image
जगदलपुर।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गिरनार तीर्थ जूनागढ़ में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर के मंगल की कामना की

Image
डेस्क। 5200 सीढ़ी चढ़ कर 1031 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माता अंबे और जैन धर्म के बाईसवें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ के दर्शन पूजन किया। हिन्दू एवं जैन धर्म दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है जूनागढ़ का गिरनार पर्वत विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने गुजरात के जूनागढ़ में गिरनार पर्वत पर स्थित माता अम्बे के मंदिर जो की 5200 सीढ़ी चढ़ कर पहुंचे एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर बस्तर छत्तीसगढ़ एवं जगदलपुर की मंगल सुख समृद्धि शांति की कामना की। इसी तरह 4100 सीढ़ी चढ़ कर जैन धर्म के बाईसवें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ के मोक्ष स्थल मंदिर में पूजा अर्चना की एवं सुख समृद्धि शांति की कामना की। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की यह मेरा सौभाग्य है की आज हिन्दू धर्म एवं जैन धर्म के इस महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल का दर्शन पूजन कर छत्तीसगढ़ बस्तर एवं जगदलपुर के सुख समृद्धि शांति की कामना करने का अवसर मिला है। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ उनकी धर्मपत

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सपरिवार गुजरात के पालीताना तीर्थ में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर के मंगल की कामना की

Image
7200 सीढ़ी चढ़ कर 220 फिट की ऊंचाई पर स्थित जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ ( ऋषभदेव ) की पूजा अर्चना की गुजरात के भावनगर जिले में जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है श्री शंतुजय तीर्थ पालीताणा विधि विधान से पूजा अर्चना कर मांगी छत्तीसगढ़ बस्तर एवं जगदलपुर के सुख समृद्धि शांति की मंगलकामना डेस्क। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने सपरिवार गुजरात के पालीताना तीर्थ स्थल में पहुंच कर जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ (ऋषभदेव) की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर एवं जगदलपुर में मंगल की कामना की विदित हो की गुजरात के भावनगर जिले में स्थित पालीताना तीर्थ जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों को समर्पित महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है जहां पहाड़ी पर जैन धर्म के 800 से अधिक छोटे बड़े ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के मंदिरों का निर्माण किया गया है जिसमें प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मंदिर महत्वपूर्ण है। सपरिवार गुजरात एवं राजस्थान की यात्रा पर पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बहुत लंबे समय से उनकी